सुरिन्दर के० भारद्वाज | Surinder K. Bhardwaj

भारद्वाज का जन्म लाहौर में 20 अप्रैल 1938 को हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कारण उन्हें लाहौर छोड़ना पड़ा। कला में अभिरूचि होने के कारण उन्होंने 1955 में पंजाब स्कूल आफ आर्ट्स शिमला (अब चण्डीगढ़) में प्रवेश लिया और पांच वर्ष के उपरान्त सन् 1960 में ड्राइंग एण्ड पेण्टिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया। 

इसके पश्चात् उन्होंने एक कलाकार बनने का लक्ष्य निर्धारित किया और कला के रहस्यों का गम्भीर अध्ययन किया। उन्होंने श्रीनगर (काश्मीर), अमृतसर, अम्बाला, नई दिल्ली, बम्बई, लन्दन तथा शरजाह में प्रदर्शनियों आयोजित की हैं तथा श्रीनगर, पटना, बंगलौर, मनाली एवं ग्वालियर के कलाकार कैम्पों में भाग लिया है। 

सन् 1988 ई० के ललित कला अकादमी नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुरस्कार के अतिरिक्त उन्हें पंजाब ललित कला अकादमी, जम्मू तथा काश्मीर, हरियाणा तथा अम्बाला आदि में अनेक राज्य सरकारों के पुरस्कारों एवं प्रशंसा-पत्रों द्वारा सम्मानित किया गया है। 

उनके चित्र भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन कलकत्ता, अमर पैलेस संग्रहालय जम्मू, हरियाणा राजभवन, पंजाब विश्वविद्यालय संग्रहालय, ललित कला अकादमी नई दिल्ली आदि के संग्रह में हैं। 

सम्प्रति ये आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी (हरियाणा) में कला-विभाग के अध्यक्ष हैं।

सुरिन्दर भारद्वाज के तप पूर्ण जीवन का उनकी कला में भी प्रभाव आया है। उनकी प्रथम चित्र प्रदर्शनी 1960 में श्रीनगर (काश्मीर) में आयोजित हुई थी जिसमें हुसेन तथा कुलकर्णी जैसे श्रेष्ठ कलाकारों ने उनकी प्रशंसा की थी। 

सन् 1967 में ताज आर्ट गैलरी बम्बई में आयोजित उनकी प्रदर्शनी को देखकर के०एच० आरा भी अत्यन्त प्रभावित हुए थे। इस प्रकार कला जगत् में निरन्तर आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने लिये एक सम्मानपूर्ण स्थान बना लिया है।

आरम्भ में भारद्वाज लम्बी नारी आकृतियों के माध्यम से जीवन के हर्ष-विषाद का चित्रण करते थे। 

इन चित्रों की नारी आकर्षक और पुरुष के अवसादपूर्ण मन को सान्त्वना देने वाली शरण स्थली थी उदास तथा लम्बे पुरुष चेहरों को अपनी बाहों, कन्धों अथवा वक्ष स्थल का आश्रय प्रदान करने वाली, किन्तु स्वयं शून्य आकाश को एकटक निहारती हुई ।

इसके उपरान्त जम्मू के मन्दिरों के स्थापत्य से प्रभावित होकर उन्होंने नगर- दृश्यों का अंकन आरम्भ किया जिनमें भारतीय शैली की रेखा पर बल था। 

उनके नगर चित्रों में यह रेखा शनैःशनैः गहरी होती गयी किन्तु नवीनतम चित्रों में रेखा का स्थान वस्तु के संयोजनों ने ले लिया है। भारद्वाज के नगर-चित्र अमूर्त-संयोजन की ओर झुके हुए हैं। 

उनमें चित्र के विस्तार का विचार बहुत सोच-समझकर आकर्षक ढंग से व्यवस्थित किया गया है। उनके रंग भी प्रयाप्त प्रभावशाली हैं। 

उन्हें देखकर रामकुमार के अमूर्त नगर- दृश्यों का स्मरण हो आता है; किन्तु रामकुमार के नवीनतम दृश्यांकनों में जहाँ प्रकृति की अमूर्त शक्तिमत्ता का आभास होता है वहाँ भारद्वाज के चित्रों में उदास रंगों का प्रयोग न होते हुए भी आधुनिक शहरी जीवन की व्यस्तता, अव्यवस्था और निम्न तथा मध्यवर्गीय विषम परिस्थतियों और गरीबी का प्रतिबिम्ब भी झलकता है। 

उन्होंने चित्रों में अधिकांश खिड़कियों ही अंकित की हैं। कहीं-कहीं तो वे समाचार-पत्र के टुकड़े भी काट कर लगा देते हैं क्योंकि कई बार खिड़कियों के शीशे टूट जाने पर अक्सर कागज चिपका दिया जाता है। 

अपने चित्रों के द्वारा वे प्रायः तंग ढलवाँ गलियों का वातावरण प्रस्तुत करते हैं।

Read More:

  • M.F. Husain Biography | Controversy, Paintings 
    M.F. Husain 1915-2010 M. F. Husain has become the symbol of modern Indian art with an international flavor. He portrays a black social environment, often using distorted or deformed human figures, horses and objects. In a unique way, …

    Read More

  • Binod Bihari Mukharji
    Binod Bihari, who also had literary interests possessed an intellectual curiosity that led to an analytical awareness of the many modalities of art. His restrained output has refined aesthetic qualities. It is vibrant and rich in linear rhythm and …

    Read More

  • K. G. Subramanyan Biography
    K.G. Subramanyan, a prolific contemporary artist, was a painter, a muralist, designer, printmaker, toymaker, weaver and also an art educationist and writer. As a painter, he has a remarkable versatility, and through his ability to handle a large variety of …

    Read More

  • Raja Ravi Varma: A Master of Indian Art and His Lasting Legacy
    Introduction Raja Ravi Varma is one of India’s most celebrated painters, known for his fusion of European techniques with Indian subjects. His work not only revolutionized Indian art but also played a significant role in making it more …

    Read More

  • Miniature elements in modern Indian art
    Miniature is a beautiful step of medieval Indian painting. The paintings that started first on palm leaf books and then on paper have colourfulness on one hand and the unparalleled beauty of line flow on the other. There …

    Read More

  • Architectural Backgrounds in Indian Miniature Art Style
    Explore the beauty of architectural backgrounds in Indian miniature art style, their historical significance, techniques, and influence on modern design. Introduction Indian miniature art is renowned for its intricate detailing, vibrant colors, and storytelling elements. One of its …

    Read More

  • Jamini Roy’s Artistic Techniques and Influences
    Jamini Roy (1887–1972) is one of India’s most celebrated modern artists. His work was deeply influenced by Bengali folk traditions, Kalighat paintings, and Indian mythology. Over the years, he developed a distinctive style that rejected Western academic techniques …

    Read More

  • Jamini Roy: Life, Legacy, and Notable Works
    Jamini Roy (1887–1972) was a pioneering modern Indian artist known for his rejection of Western academic painting in favor of Indian folk traditions. His art remains one of the most influential movements in Indian modern art. 1. Life …

    Read More

  • Jamini Roy: Personal Influences, Artistic Journey, and Exhibitions
    Jamini Roy (1887–1972) was a revolutionary Indian artist who redefined modern Indian art by embracing folk traditions and indigenous techniques. His artistic journey was shaped by personal experiences, cultural influences, and a deep desire to create a uniquely …

    Read More

  • Jamini Roy’s Painting Techniques and the Value of His Art Today
    Jamini Roy (1887–1972) revolutionized modern Indian art by incorporating folk traditions, bold colors, and simplified forms. His unique techniques set him apart, making his works highly valued in today’s art market. 1. Jamini Roy’s Unique Painting Techniques A. …

    Read More

  • Jamini Roy’s Influence on Modern Indian Art and Notable Paintings
    Jamini Roy (1887–1972) is one of the most influential figures in modern Indian art. His unique style, inspired by folk traditions, shaped the direction of contemporary Indian painting. Many artists after him took inspiration from his bold lines, …

    Read More

  • How to Identify an Original Jamini Roy Painting
    Jamini Roy’s paintings are highly valuable, and many forgeries exist in the market. If you’re looking to buy or authenticate a Jamini Roy painting, here are some key ways to identify an original: 1. Signature and Authenticity ✔ …

    Read More

  • Jamini Roy’s Influence on Modern Art Movements and a Detailed Look at His Iconic Paintings
    Jamini Roy (1887–1972) was a revolutionary artist who transformed Indian modern art by embracing folk traditions and rejecting Western academic styles. His impact on modern Indian art movements and contemporary artists remains profound. 1. Jamini Roy’s Influence on …

    Read More

  • Jamini Roy Biography | Life and Paintings
    Jamini Roy (1887-1972) As early as the 1930s, Jamini Roy had anticipated the current vogue amongst the artists to draw upon folk-art in fashioning artwork.  He attempted to create a distinct indigenous style in seeking inspiration from folk-art …

    Read More

  • Jamini Roy’s Notable Paintings and Artistic Techniques
    Jamini Roy (1887–1972) is known for his bold, simplified figures, strong black outlines, and earthy colors. His paintings reflect Indian folk traditions, mythology, and rural life. Below is a closer look at some of his most famous works …

    Read More

  • Amrita Sher-Gil | Biography | Life | Paintings
    Amrita Sher-Gil (1913-41) Amrita Sher-Gil was born of a Hungarian mother and a Sikh father. Amrita started drawing and painting in watercolors from the age of five, mainly illustrating Hungarian fairy tales.  At the age of eight, Amrita started …

    Read More

  • A R Chughtai | Biography | Life | Paintings
    A R Chughtai (1899-1975) The last artist of the Chughtai family, Mohd. Abdul Rehman Chughtai, who lived in Lahore, was the direct descendent of Ustad Ahmed, the chief architect of Emperor Shahjahan and designer of the Jama Masjid …

    Read More

  • Zainul Abedin Biography | Life, Paintings
    Zainul Abedin (1917-1976) According to Nazrul Islam, the great revolutionary poet of Bengal, the significance of Silpachmya Zainul Abedin lies not just in the value of his art, but also in his pioneering work in the development of …

    Read More

  • What is Kate Moss’s Net Worth? Everything You Need to Know About the Supermodel’s Wealth
    What is Kate Moss’s net worth? Discover everything about the supermodel’s financial empire, income sources, assets, and business ventures in this in-depth analysis. Outline: Heading Subtopics Covered Introduction Brief overview of Kate Moss and her financial status Who …

    Read More

  • World’s Most Beautiful Women
    Beauty, an intricate tapestry woven from physical allure, charisma, talent, and influence, transcends mere appearance. In this exploration, we celebrate women who epitomize beauty in its multifaceted forms, leaving indelible marks on society through their achievements and presence. …

    Read More

  • Impressionism
    The first important movement of modern painting in Europe is Impressionism. It was mainly prevalent in Paris from 1874 to 1886 and its main artists were Monet, Pisarro, Renoir, Sisley, Dega etc. In Impressionism, mainly the play of …

    Read More

  • Abindranath Tagore: The Painter’s Perspective
    Abanindranath Tagore, a renowned artist and member of the prestigious Tagore family, left an indelible mark on the art world through his unique and visionary approach to painting. Here are some insights into the life and work of …

    Read More

  • Characteristics of Ellora Paintings
    Ellora Paintings It is called Verulleni or Verul Caves in Marathi which is only 9 km away from Ajanta Caves. It is believed that the painting work in these caves was done from 300 AD to 1000 AD. …

    Read More

  • Steel Outdoor Furniture
    People­ like to use their backyard or patio as anothe­r room when it’s warm outside. It’s a nice spot to re­st, have friends over, and e­njoy the sun. But unlike furniture inside­, outdoor pieces nee­d to be strong …

    Read More

  • Aluminum or Steel: Which is Better For Outdoor Furniture
    Summer is almost he­re. As the sun shines bright and warm, many home­owners want outdoor patio furniture to enjoy the­ backyard. Creating a cozy and functional outdoor space starts with choosing the right, long-lasting furniture­. Outdoor furniture can …

    Read More

  • Most Comfortable Outdoor Chair
    At times, sitting in a nice­ chair outdoors on a sunny day can be a simple joy. I reme­mber the rubber chairs at my town pool as comfortable­ and fresh when I was young. But all outdoor seats …

    Read More

  • Types of Outdoor Furniture Material
    Are you wondering what are the types of outdoor furniture materials? If yes then you are at the right place. People­ must find a good balance when picking furniture for the­ir homes. This is very important for the …

    Read More

  • Best Fabric for Outdoor Furniture
    These­ days, folks are using outside spaces like­ patios as work spots. Due to quarantines, folks nee­d extra areas to be productive­. Picking the right fabric for outdoor furniture is really hard. The­re are many fabric types to …

    Read More

  • Powder Coated Steel Outdoor Furniture
    Do you want a fashionable and comfortable outdoor space that will last long? Are you afraid of not getting the right furniture to use outdoors? Then try powder-coated steel!  Discovering this new material that combines durability with beauty …

    Read More

  • Steel Outdoor Patio Furniture
    The patio is truly something else. It is a fantastic space for lounging, eating in the fresh air, as well as basking in the warmth of the sun. So, what kind of furniture should you put out there …

    Read More

  • Best Outdoor Furniture Material For Rain
    Are you looking for the best outdoor furniture material for rain? If yes then you are at the right place. It is always very interesting when creating a comfortable outside space in your backyard. While envisioning yourself taking …

    Read More

  • 12 Best Material For Outdoor Countertop
    Are you looking for the best material for outdoor countertops? If yes then you are at the right place. When you have­ a kitchen outside, you nee­d surfaces to prepare food. The­ outdoor countertop is used a lot. …

    Read More

  • Longest Lasting Outdoor Furniture Material
    Are you looking for the longest-lasting outdoor furniture material? If yes then you are at the right place. Your furniture is re­ally valuable. It makes up a huge part of your home­ or business, with insurers listing it …

    Read More

  • What Is The Best Material for Patio Furniture?
    Are you looking for the best material for patio furniture? If yes then you are at the right place. Patio furniture le­ts you bring inside style outside. You can ke­ep things matching or mix things up for a …

    Read More

  • Best Material for Garden Furniture
    Are you looking for the best material for garden furniture? If yes then you are at the right place. Picking the right stuff for your yard chairs and table­s is important. There are many choice­s out there now.  …

    Read More

  • Most Durable Material For Outdoor Furniture
    Are you looking for the most durable material for outdoor furniture? If yes then please keep reading. When choosing furniture­ for the outdoors, you probably consider comfort and style, just like­ indoor pieces.  But one aspe­ct is much …

    Read More

  • How To Choose Best Material for Outdoor Furniture?
    Are you looking for the best material for outdoor furniture? If yes then you are at the right place. Choosing the best furniture mate­rials for your outdoor space matters a lot. The mate­rial affects the look, care, and …

    Read More

  • the Basics of USA Insurance
    Learn the basics of USA insurance, including types, benefits, and how it works. This guide will help you understand the importance of insurance in the United States. Friends, friends, let’s talk about insurance in the USA. Insurance is …

    Read More

  • The Ultimate Guide to USA Insurance: Everything You Need to Know
    Looking for comprehensive USA Insurance information? Friends, let’s talk about the different types of insurance, their benefits, and how to choose the best policy for you. Read on to secure your future! Friends, in today’s world, insurance is …

    Read More

  • The Ultimate Guide to USA Insurance: Everything You Need to Know
    Looking for comprehensive USA Insurance information? Friends, let’s talk about the different types of insurance, their benefits, and how to choose the best policy for you. Read on to secure your future! Friends, in today’s world, insurance is …

    Read More

  • भारत में प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल | Famous Buddhist Pilgrimage Sites in India
    बौद्ध तीर्थस्थल राज्य स्पितुक मठ, शे (Shey) मठ लद्दाख (जम्मू-कश्मीर) धनखड़ मठ, की (Key) मठ, ताबो मठ हिमाचल प्रदेश तवांग मठ अरणाचल प्रदेश रूमटेक मठ सिक्किम महाबोधि मंदिर, बोधगया बिहार घूम मठ पश्चिम बंगाल ललितागिरि, वज्रगिरी और रत्नागिरि …

    Read More

  • बाघ गुफाओं की चित्रकला
    ये गुफाएँ मध्य प्रदेश में धार ज़िले की कुकशी तहसील में स्थित विंध्य पर्वत श्रेणी में अवस्थित हैं। बाघ में कुल नौ गुफाएँ हैं जो अजंता के समकालीन हैं। बाघ की गुफाओं में बौद्ध धर्म के अलावा सामान्य …

    Read More

  • अजंता गुफ़ा चित्रकला
    अजंता चित्रकला महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में सह्याद्रि की पहाड़ियों में स्थित अजंता में कुल 30 गुफाएँ हैं। घोड़े की नाल के आकार (अर्द्धवृत्ताकार) की ये गुफाएँ वगुर्ना नदी घाटी के बाएँ छोर पर एक आग्नेय चट्टान को …

    Read More

  • गगनेन्द्रनाथ ठाकुर
    गगनेंद्रनाथ टैगोर को भारत का सबसे अधिक साहसी और आधुनिक चित्रकार माना गया। विनय कुमार सरकार ने उनका सम्बन्ध भविष्यवाद से जोड़ा। किन्तु वास्तव में गगनेन्द्रनाथ ठाकुर पूर्ण रूप से घनवादी अथवा भविष्यवादी चित्रकार नहीं हैं। 
  • QUIZ: Can You Name These Iconic Actors?
    Start Quiz Archive Photos/Getty Images Are you an expert on Hollywood’s leading men? We’re going back 50 years and more here, digging into historic Hollywood when these characters were larger than life. These actors are the famed faces …

    Read More

  • Indian Woman Water Colour Painting FREE | Indian Woman Water Colour Digital Art Print FREE
    Download Water color Art For Free
  • सुरिन्दर के० भारद्वाज | Surinder K. Bhardwaj
    भारद्वाज का जन्म लाहौर में 20 अप्रैल 1938 को हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कारण उन्हें लाहौर छोड़ना पड़ा। कला में अभिरूचि होने के कारण उन्होंने 1955 में पंजाब स्कूल आफ आर्ट्स शिमला (अब चण्डीगढ़) में …

    Read More

  • विवान सुन्दरम् | Vivan Sundaram
    विवानसुन्दरम् का जन्म शिमला में हुआ था। अमृता शेरगिल इनकी मौसी थीं जो इनके जन्म से दो वर्ष पूर्व ही मर चुकी थीं। विवान का बचपन शिमला में ही बीता।  अपनी स्कूली शिक्षा के समय विवान ने चित्रकला …

    Read More

  • रंगास्वामी सारंगन् | Rangaswamy Sarangan
    रंगास्वामी सारंगन का जन्म 1929 में तंजौर में हुआ था। 1952 में उन्होंने मद्रास कला-विद्यालय से ललित कला तथा व्यावसायिक कला में डिप्लोमा प्राप्त किया।  सारंगन ने 1963 से एकल प्रदर्शनियों लगाना आरम्भ किया था दिल्ली, बम्बई, मद्रास, …

    Read More

  • शान्ति दवे | Shanti Dave
    शान्ति दवे का जन्म अहमदाबाद में 1931 में हुआ था। वे बड़ौदा विश्वविद्यालय के 1956 के प्रथम बैच के छात्र हैं। उनका आरम्भिक कार्य लघु चित्रों पर आधारित रहा है जिसमें घनवादी विकृति का भी कुछ अंश है।  …

    Read More

  • गुलाम रसूल सन्तोष | Ghulam Rasool Santosh
    गुलाम रसूल सन्तोष का जन्म श्रीनगर (कश्मीर) में 19 जून 1929 ई० को हुआ था। इनके पिता पुलिस विभाग में थे। इन्हें बचपन से ही चित्रकला में रूचि थी और ये स्थानीय प्रसिद्ध व्यक्तियों के चित्रों की नकल …

    Read More

  • मोहन सामन्त | Mohan Samant
    मोहन सामन्त का जन्म 1926 में बम्बई में हुआ था। उनके घर वाले उन्हें इन्जीनियर बनाना चाहते थे। आरम्भ में उन्होंने वर्मा शैल आदि कम्पनियों में नौकरी की पर अन्त में वे चित्रकार ही बने । 1951 में …

    Read More

  • निकोलस रोरिक | Nicholas Roerich
    सुदूर के देशों से आकर भारतीय प्रकृति, दर्शन और संस्कृति से प्रभावित होकर यहीं पर बस जाने वाले महापुरूषों में रूसी कलाकार निकोलस रोरिक का नाम शीर्ष स्थान पर है।  उनका दृष्टिकोण विश्वजनीन था किन्तु भारत में हिमालय …

    Read More

  • जार्ज कीट | George Keet
    जार्ज कीट जन्म से सिंहली किन्तु सांस्कृतिक दृष्टि से भारतीय हैं । उनका जन्म श्रीलंका के केण्डी नामक स्थान पर 17 अप्रैल सन् 1901 को हुआ था।  उनके पिता भारतीय मूल के और माता डच परिवार की थीं। …

    Read More

  • भाऊ समर्थ | Bhau Samarth
    भाऊ समर्थ का जन्म महाराष्ट्र में भण्डारा जिले के लाखनी नामक ग्राम में 14 मार्च 1928 को हुआ था। बचपन से ही उन्हें चित्रकला का बहुत शौक था। वे छः वर्ष की आयु से ही चित्र बनाने लगे …

    Read More

  • रसिक डी० रावल | Rasik D. Rawal
    रसिक दुर्गाशंकर रावल का जन्म सौराष्ट्र में सारडोई में 21 अगस्त 1928 ई. को हुआ था। उनका शैशव साबरकांठा में बीता और कला की शिक्षा सर जे० जे० स्कूल ऑफ आर्ट बम्बई में हुई। उन्होंने भित्ति चित्रण में …

    Read More

  • जे. सुल्तान अली | J. Sultan Ali
    जे० सुल्तान अली का जन्म बम्बई में . 12 सितम्बर 1920 को हुआ था। उन्होंने गवर्नमेण्ट कालेज ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स मद्रास से ललित कला में डिप्लोमा प्राप्त किया तथा 1946 में उन्हें मद्रास सरकार की छात्रवृति भी …

    Read More

  • अ० अ० आलमेलकर | Abdul Rahim Appa Bhai Alamelkar
    अब्दुल रहीम अप्पा भाई आलमेलकर का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। बचपन से ही उन्हें चित्रकला का शौक था। उनके पिता एक कपड़ा मिल में स्पिनिंग मास्टर तथा बाद में मैनेजर के पद पर थे। पिताजी के साथ उन्होंने …

    Read More

  • माधव सातवलेकर | Madhav Satwalekar
    माधव सातवलेकर का जन्म 1915 ई० में हुआ था पश्चिमी यथार्थवादी एकेडेमिक पद्धति को भारतीय विषयों के अनुकूल चित्रण का माध्यम बनाने वाले चित्रकारों में श्री माधव सातवलेकर का नाम बहुत लोकप्रिय रहा है। कला की शिक्षा के …

    Read More

  • श्यावक्स चावड़ा | Shiavax Chavda
    श्यावक्स चावड़ा का जन्म दक्षिणी गुजरात के नवसारी करने में 18 जून 1914 को गुजराती भाष-भाषी पारसी परिवार में हुआ था। उनकी आरम्भिक शिक्षा गुजरात में ही हुई और कला की उच्च शिक्षा के लिये वे बम्बई चले …

    Read More

  • कहिंगेरी कृष्ण हेब्बार | Katingeri Krishna Hebbar
    कृष्ण हेब्बार का जन्म दक्षिणी कन्नड के एक छोटे से सुन्दर गाँव कट्टिगेरी में 15 जून 1912 को हुआ था। बाल्यकाल गाँव में ही व्यतीत हुआ और गांव के सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों, उत्सवों, नृत्य, नाटकों तथा गीतों आदि …

    Read More

  • देवकृष्ण जटाशंकर जोशी | Devkrishna Jatashankar Joshi
    श्री डी०जे० जोशी का जन्म 7 जुलाई 1911 ई० को महेश्वर में एक ब्राह्मण ज्योतिषी परिवार में हुआ था जो पण्ड्या कहे जाते थे। श्री जोशी का बचपन से ही अन्य विषयों की अपेक्षा कला में अधिक मन …

    Read More

  • पी० टी० रेड्डी | P. T. Reddy
    पाकल तिरूमल रेड्डी का जन्म हैदराबाद (दक्षिण) से लगभग 108 मील दूर अन्नारम ग्राम में 15 जनवरी 1915 को हुआ था। बारह वर्ष की आयु में आपकी माता तथा अठाईस वर्ष की आयु में पिता का देहान्त हो …

    Read More

  • जसवन्त सिंह | Jaswant Singh
    सिख चित्रकारों में जसवन्त सिंह एक सशक्त अतियथार्थवादी चित्रकार के रूप में विख्यात हुए हैं। उनके अग्रज शोभासिंह तथा ठाकुरसिंह प्रति-रूपात्मक आकृतिमूलक चित्रकार थे। जसवन्त सिंह का जन्म रावलपिण्डी (अब पाकिस्तान) में 1918 में हुआ था। आरम्भ से …

    Read More

  • अरूपदास | Arupadas
    अरूपदास का जन्म चिनसुराह में 5 जुलाई 1927 को हुआ था और बचपन इसी सुन्दर कस्बे में व्यतीत हुआ जिसका प्रभाव उनकी कला में निरन्तर बना रहा। उनकी माता एक कुशल कलाकार थीं। 1945 में गवर्नमेण्ट स्कूल ऑफ …

    Read More

  • जहाँगीर साबावाला | Jahangir Sabawala
     जहाँगीर साबावाला का जन्म बम्बई में 1922 ई० में हुआ था। आरम्भ में उन्होंने बम्बई विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और 1936 से 41 तक वहाँ के स्नातक छात्र रहे: 1942 से 1943 पर्यन्त सर जे० जे० स्कूल ऑफ …

    Read More

  • विमल दास गुप्ता | Vimal Das Gupta
    श्री दासगुप्ता का जन्म 28 दिसम्बर 1917 को बंगाल में हुआ था। आपका बचपन आपके ताऊजी के पास बरहमपुर (ब्रह्मपुर) गांव में व्यतीत हुआ । वहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य का आप पर जो प्रभाव पडा वह आपकी कलाकृतियों …

    Read More

  • के० श्रीनिवासुल | K. Srinivasul
    कृष्णस्वामी श्री निवासुल का जन्म मद्रास में 6 जनवरी 1923 को हुआ था उनका बचपन नांगलपुरम् की प्राकृतिक सुषमा के मध्य बीता। उनके पिता को खिलौने बनाने तथा नाटकों में रूचि थी। इनका बालक श्रीनिवासुलु पर स्थायी प्रभाव …

    Read More

  • के० जी० सुब्रमण्यन् | K. G. Subramanian
    सुब्रमण्यन् (मनी) का जन्म (1824 ) केरल के पाल घाट में हुआ था। वे मद्रास चले गये और फिर बंगाल। वहाँ 1944 से शान्ति निकेतन में नन्दलाल बसु और विनोदबिहारी मुखर्जी से कला की शिक्षा ली ।  नन्द बाबू …

    Read More

  • लक्ष्मा गौड | Laxma Gaud
    लक्ष्मा गौड का जन्म निजामपुर (आन्ध्रप्रदेश) हुआ था। बचपन में आंध्र प्रदेश के ग्रामीण जीवन का जो प्रभाव उन पर पड़ा वह में उनकी कला की आधार भूमि बन गया।  1963 में उन्होंने गवर्नमेण्ट कालेज आफ फाइन आर्ट्स …

    Read More

  • यज्ञेश्वर शुक्ल | Yagyeshwar Shukla
    गुजरात के प्रसिद्ध चित्रकार श्री यज्ञेश्वर कल्याण जी शुक्ल (वाई० के० शुक्ल ) का जन्म सुदामापुरी ( पोरबन्दर, गुजरात) में हुआ था । बचपन से ही उनका स्वभाव मधुर था अतः कला के संस्कार उनमें सहज ही पनपने लगे …

    Read More

  • विकास भट्टाचार्जी | Vikas Bhattacharjee
    विकास का जन्म कलकत्ता में 21 जून 1940 को हुआ था। आरम्भिक शिक्षा के बाद कला के अध्ययन के लिये कलकत्ता के इण्डियन कालेज आफ आर्ट्स एण्ड ड्राफ्टसमेनशिप में प्रवेश लिया और 1963 में अध्ययन पूर्ण करने के …

    Read More

  • जोगेन चौधरी | Jogen Chaudhary
    जोगेन चौधरी का जन्म पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) के फरीदपुर नामक गाँव में 19 फरवरी 1939 ई० को एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। उनकी कला-सम्बन्धी शिक्षा कालेज आफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स कलकत्ता में हुई।  इसी अवधि में …

    Read More

  • जगन्नाथ मुरलीधर अहिवासी | Jagannath Muralidhar Ahivasi
    श्री अहिवासी का जन्म 6 जुलाई 1901 को ब्रज भूमि में गोकुल के निकट बल्देव ग्राम में हुआ था। जब आप केवल चार वर्ष के थे तभी आपकी माताजी का देहान्त हो गया। पिता की इच्छा थी कि …

    Read More

  • परमानन्द चोयल | Parmanand Choyal
    श्री परमानन्द चोयल का जन्म 5 जनवरी 1924 को कोटा (राजस्थान) में हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त कला में अभिरूचि होने के कारण 1946 में आपने कला तथा शिल्प महाविद्यालय जयपुर में टीचर्स ट्रेंनिग में …

    Read More

  • गणेश पाइन | Ganesh Pyne
    गणेश पाइन का जन्म 19 जून 1937 को कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता कला महाविद्यालय से 1959 में ड्राइंग एण्ड पेण्टिंग में डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण की।  1957 से ही वे प्रदर्शनियाँ आयोजित करने लगे थे और तब …

    Read More

  • रविशंकर रावल | Ravi Shankar Rawal
    आप गुजरात के प्रसिद्ध चित्रकार थे । आपने बम्बई में कला की शिक्षा ग्रहण की और वहां आप पर पाश्चात्य शैली का प्रभाव पड़ा। आगे चलकर आपने भारतीय शैलियों में प्रयोग किये और अपनी कला को भारतीयता की …

    Read More

  • बीरेश्वर भट्टाचार्जी | Bireshwar Bhattacharjee
    श्री वीरेश्वर भट्टाचार्जी का जन्म ढाका (अब बांग्लादेश) में 25 जुलाई 1935 को हुआ था। आरम्भिक शिक्षा स्थानीय रूप से प्राप्त करने के पश्चात् तथा भारत-पाकिस्तान विभाजन के पश्चात् गवर्नमेन्ट कालेज आफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स पटना से आपने …

    Read More

  • ए० रामचन्द्रन | A. Ramachandran
    रामचन्द्रन का जन्म केरल में हुआ था। वे आकाशवाणी पर गायन के कार्यक्रम में भाग लेते थे। कुछ समय पश्चात् उन्होंने केरल विश्व विद्यालय से मलयालम में एम० ए० उत्तीर्ण किया।  फिर चित्रकला में रुचि के कारण आप …

    Read More

  • देवकी नन्दन शर्मा | Devki Nandan Sharma
    प्राचीन जयपुर रियासत के राज-कवि के पुत्र श्री देवकी नन्दन शर्मा का जन्म 17 अप्रैल 1917 को अलवर में हुआ था । 1936 में आपने महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट जयपुर से कला का डिप्लोमा प्राप्त किया।  आप वनस्थली …

    Read More

  • अनुपम सूद | Anupam Sood
    अनुपम सूद का जन्म होशियारपुर में 1944 में हुआ था। उन्होंने कालेज आफ आर्ट दिल्ली से 1967 में नेशनल डिप्लोमा उत्तीर्ण किया। इसके पश्चात् कुछ समय तक पेण्टिंग भी की किन्तु धीरे-धीरे ग्राफिक माध्यम में उनकी रुचि बढ़ती …

    Read More

  • परमजीत सिंह | Paramjit Singh
    परमजीत सिंह का जन्म 23 फरवरी 1935 अमृतसर में हुआ था। आरम्भिक शिक्षा के उपरान्त वे दिल्ली पॉलीटेक्नीक के कला को विभाग में प्रविष्ट हुए जहाँ उन्होने शैलोज मुखर्जी से 1953 से 1958 तक कला की शिक्षा प्राप्त …

    Read More

  • बम्बई आर्ट सोसाइटी | Bombay Art Society
    भारत में पश्चिमी कला के प्रोत्साहन के लिए अंग्रेजों ने बम्बई में सन् 1888 ई० में एक आर्ट सोसाइटी की स्थापना की। श्री फोरेस्ट इसके संस्थापक सचिव थे जो कि 1891 तक इस पद पर रहे।  इस सोसाइटी …

    Read More

  • भूपेन खक्खर | Bhupen Khakhar
    भूपेन खक्खर का जन्म 10 मार्च 1934 को बम्बई में हुआ था। उनकी माँ के परिवार में कपडे रंगने का काम होता था। पिता की बम्बई के भूलेश्वर में कपड़े की छोटी-सी दुकान थी। भूपेन जब चार वर्ष …

    Read More

  • के०सी० एस० पणिक्कर | K.C.S.Panikkar
    तमिलनाडु प्रदेश की कला काफी पिछड़ी हुई है। मन्दिरों से उसका अभिन्न सम्बन्ध होते हुए भी आधुनिक जीवन पर उसकी कोई छाप नहीं है। इसी प्रदेश के कायेम्बतूर नामक स्थान पर एक मध्यवर्गीय डाक्टर परिवार में पणिक्कर का …

    Read More

  • रवि वर्मा | Ravi Verma Biography
    रवि वर्मा का जन्म केरल के किलिमन्नूर ग्राम में अप्रैल सन् 1848 ई० में हुआ था। यह कोट्टायम से 24 मील दूर है। वे राजकीय वंश के थे और त्रावणकोर (तिरुवोंकुर) के प्राचीन राज-परिवार से सम्बन्धित थे। उनके …

    Read More

  • नारायण श्रीधर बेन्द्रे | Narayan Shridhar Bendre
    बेन्द्रे का जन्म 21 अगस्त 1910 को एक महाराष्ट्रीय मध्यवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पूर्वज पूना में रहते थे। पितामह पूना छोड़ कर इन्दौर चले आये और पिता श्रीधर बलवन्त बेन्द्रे इन्दौर के ब्रिटिश रेजीडेन्ट के …

    Read More

  • शैलोज मुखर्जी
    शैलोज मुखर्जी का जन्म 2 नवम्बर 1907 दन को कलकत्ता में हुआ था। उनकी कला चेतना बचपन से ही मुखर हो उठी थी और बर्दवान के नदी किनारे के सुन्दर प्राकृतिक वातावरण-वृक्षों, वायु तथा पक्षियों के कलरव ने …

    Read More

  • दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर | Dattatreya Damodar Devlalikar Biography
    अपने आरम्भिक जीवन में “दत्तू भैया” के नाम से लोकप्रिय श्री देवलालीकर का जन्म 1894 ई० में हुआ था। वे जीवन भर कला की साधना में लगे रहे और अपना अधिकांश समय छात्रों की कलात्मक प्रतिभा के विकास …

    Read More

  • बी. प्रभा
    नागपुर में जन्मी बी० प्रभा (1933 ) को बचपन से ही चित्र- रचना का शौक था। सोलह वर्ष की आयु में उन्होंने नागपुर के कला-विद्यालय में प्रवेश लिया। और फिर जे० जे० स्कूल आफ आर्ट में प्रवेश लिया।  वहाँ …

    Read More

  • सजावटी चित्रकला | Decorative Arts
    भारतीयों की कलात्मक अभिव्यक्ति केवल कैनवास या कागज पर चित्रकारी करने तक ही सीमित नहीं है। घरों की दीवारों पर सजावटी चित्रकारी ग्रामीण इलाकों में एक आम दृश्य है। आज भी शुभ अवसरों और पूजा आदि के लिए …

    Read More

  • भारत में विदेशी चित्रकार | Foreign Painters in India
    आधुनिक भारतीय चित्रकला के विकास के आरम्भ में उन विदेशी चित्रकारों का महत्वपूर्ण योग रहा है जिन्होंने यूरोपीय प्रधानतः ब्रिटिश, कला शैली के प्रति भारतीय मानस में अधिकाधिक रुचि उत्पन्न कर दी थी।  भारत में विदेशी कलाकार प्राचीन …

    Read More

  • भारतीय चित्रकला | Indian Art
    परिचय टेराकोटा पर या इमारतों, घरों, बाजारों और संग्रहालयों की दीवारों पर आपको कई पेंटिंग, बॉल हैंगिंग या चित्रकारी दिख जाएँगी। ये चित्र हमारे प्राचीन अतीत और संस्कृति से जुड़े हैं और उस समय के लोगों के जीवन …

    Read More

  • मिथिला चित्रकला | मधुबनी कला  | Mithila Painting
    मिथिला चित्रकला, जिसे मधुबनी लोक कला के रूप में भी जाना जाता है. बिहार के मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक कला है। यह गाँव की महिलाओं द्वारा निर्मित की जाती है जो मिट्टी के रंगो के साथ वनस्पति रंग का उपयोग करके …

    Read More

  • डेनियल चित्रकार  | टामस डेनियल तथा विलियम डेनियल | Thomas Daniels and William Daniels
    टामस तथा विलियम डेनियल भारत में 1785 से 1794 के मध्य रहे थे। उन्होंने कलकत्ता के शहरी दृश्य, ग्रामीण शिक्षक, धार्मिक उत्सव, नदियाँ, झरने तथा प्राचीन स्मारक चित्रित किये। श्रीनगर गढ़वाल में उन्होंने रस्सी के पुल का चित्रण …

    Read More

  • प्राचीन काल में चित्रकला में प्रयुक्त सामग्री | Material Used in Ancient Art
    विभिन्न प्रकार के चित्रों में विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया जाता था। साहित्यिक स्रोतों में चित्रशालाओं (आर्ट गैलरी) और शिल्पशास्त्र (कला पर तकनीकी ग्रंथ) का उल्लेख किया गया है।  हालांकि, चित्रकारी में इस्तेमाल किए जानेवाले प्रमुख रंग थे …

    Read More

  • कालीघाट चित्रकारी | Kalighat Painting
    कालीघाट चित्रकला का नाम इसके मूल स्थान कोलकाता में कालीघाट के नाम पर पड़ा है। कालीघाट कोलकाता में काली मंदिर के पास एक बाजार है। ग्रामीण बंगाल के पटुआ चित्रकार 19वीं शताब्दी की शुरुआत में देवी-देवताओं की छवियाँ बनाने के लिए …

    Read More

  • आगोश्तों शोफ्त | Agoston Schofft
    शोफ्त (1809-1880) हंगेरियन चित्रकार थे। उनके विषय में भारत में बहुत कम जानकारी है। शोफ्त के पितामह जर्मनी में पैदा हुए थे पर वे हंगरी में बस गये थे। वहाँ पेस्ट नामक नगर में वे जिस गली में रहते …

    Read More

  • रमेश बाबू कन्नेकांति | Painting – Tranquility & harmony By Ramesh Babu Kannekanti
    यह कला पहाड़ी कलाकृतियों की 18वीं शताब्दी की शैली से प्रेरित है। इस आनंदमय दृश्य में, पार्वती पति भगवान शिव को सुशोभित करने के लिए राक्षसों के सिर का एक लंबा हार तैयार कर रही हैं, क्योंकि वे …

    Read More

  • पटना चित्रकला | पटना या कम्पनी शैली | Patna School of Painting
    औरंगजेब द्वारा राजदरबार से कला के विस्थापन तथा मुगलों के पतन के बाद विभिन्न कलाकारों ने क्षेत्रीय नवाबों के यहाँ आश्रय लिया। इनमें से कुछ कलाकारों ने दिल्ली त्याग कर मुर्शिदाबाद में बसने का निर्णय लिया। किंतु दुर्भाग्य ने …

    Read More

Scroll to Top