About us

Introduction

सभी कला प्रेमियों को नमस्कार,

मेरा नाम प्रमिला सिंह है। मैं एक कला स्नातक हूँ। मैंने ललित कला में स्नातकोत्तर किया है.

कला अपने आप में एक बहुत बड़ा विषय है,लेकिन आम लोग इस विषय के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानते है.उन्हें कला के नाम पर सिर्फ Drawing & Painting की ही जानकारी होती है.

वे ये नहीं जानते कि इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा इसके ( कला ) और मानव के इतिहास से जुड़ा हुआ है.

Indian art history


मानव इतिहास की शुरुआत ही कला से हुई है.अगर आप इतिहास के बारे में जानते है तो आपको शायद ये पता होगा की इंसान ने जब बोलना भी नहीं सीखा था तब से कला उसके साथ है.शुरुआत में इंसान की भाषा मौखिक न होकर चित्र ही थे.

हम indianarthistory.com पर  कला, ललित कला, दृश्य कला के बारे में सभी विस्तृत ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
क्योंकि इंटरनेट पर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है

इसलिए मेरा मेरी ये कोशिश रहेगी की मैं आपको कला के बारे आसान और सरल भाषा में जानकारी दे सकूँ.


How indianarthistory.com is started

मैंने बहुत बार इंटरनेट पर कला के बारे में ढूँढने की कोशिश की है लेकिन मुझे जो जानकारी चाहिए होती वो नहीं मिल पाती है. इसलिए मैंने indianarthistory.com शुरू की है.

ताकि किसी को भी इधर-उधर न भटकना पड़े और सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाये चाहे वो कोई स्टूडेंट हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति जो सिर्फ अपने शौक़ के लिए जानकारी चाहता हो,या फिर उसको किसी एग्जाम की तैयारी करनी हो.

मेरी पूरी कोशिश रहरगी कि मै इस विषय से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर दे सकूँ.

Our Aim

हमारा उद्देश्य है की हम कला और इसके इतिहास से जुडी हुयी सब जानकारी जैसे की,कलाकारों और उनकी बायोग्राफी,पेंटिंग्स आदि सब विषयों के बारे में आपको विस्तार से बता सकें.कला का इतिहास में क्या योगदान रहा है,कला समाज के लिए क्यों आवश्यक है.कला के जुड़े सभी आन्दोलनों और उनसे जुडी प्रमुख बातें तथा किस कला आन्दोलन ने समाज और राजनीती पर कितना प्रभाव छोड़ा है.

कला से जुडी हर छोटी से छोटी जानकारी हम आपको indianarthistory.com इकठ्ठा करके पर देने की कोशिश करेंगे.

Contact Us : indianarthistory.com@gmail.com