श्री वीरेश्वर भट्टाचार्जी का जन्म ढाका (अब बांग्लादेश) में 25 जुलाई 1935 को हुआ था। आरम्भिक शिक्षा स्थानीय रूप से प्राप्त करने के पश्चात् तथा भारत-पाकिस्तान विभाजन के पश्चात् गवर्नमेन्ट कालेज आफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स पटना से आपने व्यावसायिक कला में डिप्लोमा प्राप्त किया।
तदुपरान्त तुर्की सरकार की छात्रवृत्ति पर आप एकेडेमी आफ फाइन आर्ट्स, इस्तम्बूल गये। आपने इस्तम्बूल, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं पटना आदि में अनेक कला-प्रदर्शनियों आयोजित की तथा कई पुरस्कार भी प्राप्त किये।
पटना में आपने ट्राइएंगिल आर्टिस्ट ग्रुप की स्थापना की बिहार प्रदेश के आधुनिक कला-आन्दोलन पर आपने लेखनी भी उठाई है।
सम्प्रति आप गवर्नमेंट कालेज आफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स पटना में कला शिक्षण कर रहे हैं। यथार्थवादी रचनाओं के अतिरिक्त आपने अनेक अतियथार्थवादी रचनाओं का भी सृजन किया है।